उपजिलाधिकारी धुमाकोट की अध्यक्षता में आयोजित हुआ शिविर
पौड़ी: नैनीडांडा विकासखंड की न्याय पंचायत उम्टा में जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के तहत बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी धुमाकोट श्रेष्ठ गुनसोला ने की। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर अपनी समस्याएं दर्ज करायी।
शिविर के दौरान कुल 6 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष मामलों के शीघ्र समाधान के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए। वहीं 225 पात्र लाभार्थियों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य, समाज कल्याण, बाल विकास, वन, राजस्व, आयुर्वेदिक एवं यूनानी, कृषि, उद्यान सहित कुल 23 विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही आवेदन, पंजीकरण और अन्य औपचारिकताएं भी मौके पर पूरी की।
उपजिलाधिकारी ने शिविर में मौजूद लोगों की समस्याएं सुनीं और विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसमस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ समयबद्ध रूप से सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि इन शिविरों से आमजन को सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें और उनकी समस्याओं का समाधान गांव स्तर पर ही हो।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी शिविर एवं अधिशासी अभियंता लोनिवि लोकेश सारस्वत, खंड विकास अधिकारी प्रमोद चंद पांडे, तहसीलदार कुंदन सिंह नयाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

