कोविड काल में सहकारी बैंको की एटीएम वैन आई थी ग्रामीण अंचलों में काम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में सहकारी बैंक की 10 मोबाईल एटीएम वैन का फ्लैग ऑफ किया। ये मोबाईल एटीएम वैन राज्य के विभिन्न जनपदों में जाकर लोगों को पैसे निकालने की सुविधा उपलब्ध कराएगी। इस अवसर पर सहकारिता एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सहकारी बैंक के मोबाईल एटीएम वैन द्वारा ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में लोगों को धन निकासी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस सुविधा से लोगों को दूरस्थ क्षेत्रों से पैसे निकालने के लिए बैंकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। राज्य में आने वाले पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को भी इसका लाभ मिलेगा।
सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि नाबार्ड के सहयोग से सहकारी बैंक के माध्यम से मोबाईल एटीएम वैन की सुविधा राज्य के प्रत्येक जनपद में दी जा रही है। किसी भी बैंक खाते वाला व्यक्ति इसके माध्यम से पैसे निकाल सकता है।
इस मौके पर 10 सहकारी बैंकों के चेयरमैन मौजूद
थे। अल्मोड़ा की दो , राज्य सहकारी बैंक की दो टिहरी की एक, चमोली की एक, उधम सिंह नगर की एक, नैनीताल की एक पिथौरागढ़ की एक, कोटद्वार (गढ़वाल )की एक, एटीएम वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसमें 5 एटीएम वैन मुख्यमंत्री आवास से मुख्यमंत्री जी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना की और एटीएम वैन का डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक मुख्यालयों से वेबीनार के जरिए रवाना की गई।
कोविड-19 में भारत के अंतिम गांव माणा चमोली में सहकारी बैंक की एटीएम ने बहुत अच्छा काम किया, वहां के ग्रामीणों का कहना है कि जब कोविड-19 में उनके सामने पैसों की बड़ी दिक्कत थी तब एटीएम वैन उनका बहुत सहारा बनी। इसी तरह अन्य जिलों में भी एटीएम वैन लोगों के काम आई। आज शुरू हुई 10 एटीएम वैन नाबार्ड के सहयोग से चलाई जा रही हैं।
इस मौके पर निबंधक सहकारिता श्री आनंद स्वरूप, स्टेट कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन दान सिंह रावत, अपर निबन्धक व एमडी स्टेट कोऑपरेटिव बैंक ईरा उप्रेती
कोऑपरेटिव बैंक उत्तरकाशी के चेयरमैन श्री्र् विक्रम सिंह रावत, डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक देहरादून के चेयरमैन श्री अमित चौहान, डीसीबी अल्मोडा के चेयरमैन श्री ललित लटवाल, डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक पिथौरागढ़ के चेयरमैन श्री मनोज सावंत, डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक उधम सिंह नगर के चेयरमैन श्री योगेंद्र सिंह रावत, डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक चमोली के चेयरमैन श्री गजेंद्र रावत, जीएम श्री दीपक कुमार, जीएम यूएसनगर श्री राम अवध सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।