देहरादूनः गत दिवस कांग्रेस के वरिष्ट नेता दिनेश अग्रवाल ने भी पार्टी को बॉय कर दिया है। कांग्रेस के लिए यह मामूली बात तो कतई नहीं है। हरक सिंह, राजू भंडारी टाइप नेताओं की तरह भी यह मामला नहीं है।
दिनेश कांग्रेस के सीनिर नेताओं में रहे। उन्होंने 2002 व 2007 में लगातार दो चुनाव में उन्होंने लक्ष्मण चौक सीट से भाजपा कैंडिडेट नित्यानंद स्वामी को पराजित किया। फिर 2012 में धर्मपुर विधानसभा सीट पर प्रकाश ध्यानी को हराकर विधायक बने। 2017 के चुनाव में उन्हें हार का मुहं देखना पड़ा।
हाल ही में उनके खेमे से बगावत की सूचनाएं थी तो बताया जा रहा है कि प्रीतम हरदा ने उन्हें मनाने की भी कोशिश की। लेकिन गत शनिवार को उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। खबर है कि वह भाजपा के पाले में जा सकते हैं।