देहरादून। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मोत्सव पर गांधी पार्क स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने माल्यर्पण किया। इसके बाद शहीद स्मारक पहुंचकर उन्होंने उत्तराखंड के शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद स्मारक उत्तराखंड के शहीदों का स्मृति स्थान है। मैं नमन करता हूं, जिनकी वजह से उत्तराखंड बना। हम संकल्प लेते हैं कि राज्य के शहीदों के सपनों को आगे बढ़ाएं। राज्य आन्दोलनाकरियों के आश्रितों पति-पत्नी की पेंशन की घोषणा सरकार पूर्व में कर चुकी है। इसके साथ ही चिहि्नकरण की समय सीमा बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों की लंबित मांगों पर भी सरकार शीघ्र विचार करेगी। इसके बाद मुख्यमंत्री मुजफ्फरनगर में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए रवाना हुए।