डेंगू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत संचालित विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा

पौड़ी: डेंगू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत संचालित विभिन्न गतिविधियों समीक्षा को लेकर जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष चौहान की अध्यक्षता में वीसी के माध्यम से आयोजित बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की भले ही डेंगू के मामलों में डाउनफॉल आ रहा हो लेकिन फागिंग, लार्विसाइड का छिड़काव कर सोर्स रिडक्शन के कार्य निरंतर जारी रखें। जनपद क्षेत्र अंतर्गत अब तक डेंगू के कुल 163 मामले सामने आए हैं जिसमें से मुख्यतया कोटद्वार 118, श्रीनगर 15 व यमकेश्वर के 19 मामले शामिल है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में डेंगू के केवल पांच मामले सक्रिय है जो की कोटद्वार क्षेत्र से संबंधित है।

अन्य खबर