देहरादून। ऊर्जा के तीन निगमों के 3500 से ज्यादा कार्मिकों ने सोमवार मध्यरात्रि से हड़ताल पर चले गए हैं। इससे मनेरी भाली और पछवादून की पांच जल विद्युत परियोजनाओं में उत्पादन ठप हो गया है। इसके साथ ही कई जगहों पर बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई है। फिलहाल, सर्वे चौक के निकट स्थित कौशल विकास भवन में ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत और कर्मचारी नेताओं की वार्ता चल रही है। वार्ता में ऊर्जा निगम के एमडी दीपक रावत भी मौजूद। कर्मचारी मांगों पर अड़े हुए हैं। ऊर्जा मंत्री ने बीच का रास्ता निकालने की बात कही है। हालांकि, कर्मचारियों ने रवैया स्पष्ट कर दिया है कि मंगों पर कोई समझौता नहीं होगा। बैठक एक बंद कमरे में की जा रही है।