निर्वाचक नामावली त्रुटिहीन बनाने के लिए 01 मार्च से 22 मार्च तक चलाया जा रहा है विशेष अभियान

निर्वाचक नामावली त्रुटिहीन, शुद्ध और परिपूर्ण बनाने के लिए 01 मार्च से 22 मार्च तक चलाया जा रहा है विशेष अभियान

मुख्य विकास अधिकारी/ उप जिलानिर्वाचन अधिकारी गिरीश गुणवंत ने जानकारी दी कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 में प्रयुक्त की जाने वाली निर्वाचक नामावली त्रुटिहीन, शुद्ध और परिपूर्ण बनाने के लिए 01 मार्च से 22 मार्च 2025 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मतदाता सूची प्रदर्शित की जा रही है, ताकि सभी संबंधित व्यक्तियों को जानकारी मिल सके और कोई भी अर्ह मतदाता अपना नाम निर्वाचक नामावली में अंकित कराने से वंचित न रहे।
उन्होंने कहा कि इस विशेष अभियान के दौरान कोई भी व्यक्ति अपने ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट में अपना नाम जोड़ सकता है या संशोधन करवा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचक नामावली से संबंधित जानकारी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, उपजिलाधिकारी, सहायक जिला रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार, नोडल अधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। कहा कि यह विशेष अभियान मतदाता सूची को त्रुटिहीन और सही तरीके से तैयार करने हेतु चलाया जा रहा है, ताकि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन में सभी योग्य मतदाता अपना मतदान कर सकें।

अन्य खबर