प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के तहत गढ़वाल में 7000 से अधिक प्रतिभागियों ने कराया पंजीकरण
पौड़ी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं के तहत देशभर में आयोजित होने वाले सांसद खेल महोत्सव की तैयारियां गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में भी जोर-शोर से चल रही हैं। महोत्सव का शुभारंभ 12 दिसंबर को पौड़ी में सांसद अनिल बलूनी द्वारा किया जाएगा।
जिला क्रीड़ा अधिकारी जयबीर सिंह रावत ने बताया कि महोत्सव को लेकर युवाओं में भारी उत्साह है। गढ़वाल क्षेत्र के समस्त 14 विधानसभाओं से अब तक 7000 से अधिक प्रतिभागियों ने sansadkhelmahotsav.in पर ऑनलाइन पंजीकरण किया है। यह पंजीकरण 10 दिसंबर 2025 तक जारी रहेगा। महोत्सव में खो-खो, कबड्डी, एथलेटिक्स, पिट्ठू, टेबल टेनिस, फुटबॉल, वॉलीबॉल और बैडमिंटन जैसे खेलों का आयोजन विधानसभा, जिला और संसदीय तीनों स्तरों पर किया जाएगा। उन्होंने सभी युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अंतिम तिथि से पहले अपना पंजीकरण अवश्य कराएं और इस विराट खेल महोत्सव का हिस्सा बनें।
