कठूली/दिल्लीः कठूली ग्राम स्वयं सेवी संस्था की पहल पर दिल्ली एनसीआर में आयोजित वार्षिकोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों की धूम रही। अयोजन में लोगों में गजब का उत्साह देखा गया। कुल देवी देवताओं की स्तुति के साथ ही कई आकर्षक कार्यक्रमों की शानदान प्रस्तुतियां यहां हुई। देवताओं के साज ढोल दमाउ की धुनों पर लोग जमकर झूमे, गीत, नृत्य, नाट्य सांस्कृतिक व हास्य प्रस्तुतियों में भी कलाकारों ने समां बांधा।
गढ़वाल भवन के भागीरथी हॉल में आयोजित इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने संस्था के प्रयासों को सराहनीय बताते हुए इस तरह के कार्यक्रमों की निरंतरता को जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि मोटा खावो, मोटा पैरो और मोटा बोलो (अपनी लोकभाषा) के प्रयासों से ही बेहतर समाज व सौहार्द का निर्माण किया जा सकता है। गांव की एकजुटता के साथ ही दिल्ली व अन्य शहरों रहने वाले कठूली के प्रवासियों से गांव आते-जाते रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि अपनी जड़ो से जुड़े रहना बहुत जरूरी है। पेड़ यदि जड़ों से उखड़ जाए तो उसके परिणाम गलत होते हैं।
संस्था के सभी पदाधिकारियों ने अपने गांव के रहने वाले पौड़ी विधायक राजकुमार का कार्यक्रम में शिरकत हेतु आभार जताया।
मंच संचालन करते हुए गिरधारी रावत ने बात अपणी – अपणों दगड़ी के कार्यक्रम में गांव की सार – खबर के साथ गांव और कार्यक्रम पर रोशनी डाली। कार्यक्रम में ग्रुप डांस प्रस्तुति, योगेश बिष्ट द्वारा शोलो गीत, भजन नाट्य प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही। बरिष्ठ जनों के साथ ही माध्यमिक विद्यालय कठूली की शुरूआत करने वाले पूर्व प्राचार्य श्रीमान विद्या प्रकाश गौड़ को यहां सम्मानित किया गया।
ढोल दमाउ के धुनों पर पांडव नृत्य पर ग्रामीण जमकर थिरके। गिरधारी रावत ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों ने समां बांधा। कार्यक्रम में बड़ी तादाद में कठूली की मातृशक्ति व अन्य लोग मौजूद रहे। देश की राजधानी में कठूली गांव की एकता व सांस्कृतिक सक्रियता के सराहनीय प्रयास करने वाली संस्था की कार्यकारिणी में कठूली के निवासी मनवर सिंह नेगी, प्रभुदयाल नेगी, अजय नेगी, भूपेंद्र रावत, नितिन नेगी (पैलखोला), मनवर सिंह रावत, गिरधारी रावत (सेमिधार), विक्रम बिष्ट, धरम सिंह, यशपाल (सिलाणगांव), विक्रम सिंह रावत, देवेंद्र रावत, मदन सिंह रावत (कुसली), धीरेंद्र पुंडीर, राकेश नेगी, योगेश पुंडीर (ढौडूं), गजेंद्र नेगी, हिमांशू (पयांगौळा), मेहरवान सिंह रावत (सिंगोरीगाड), हरदीप नेगी, मदन नेगी
(मिदांणगांव) शामिल हैं।

