उतराखण्ड मे अगले वर्ष के प्रारंभ मे सम्भवत फरवरी-मार्च माह मे विधानसभा के चुनाव होने है। प्रदेश मे जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है वहीं राजधानी देहरादून की सभी दस विधानसभा सीटो मे भाजपा से टिकट के दावेदारो की संख्या दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है। प्रत्येक दावेदार अपनी-अपनी विधानसभाओ मे अपने पोस्टर, होर्डिंग्स लगाने के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओ और जनता के बीच जाकर अपनी मजबूत दावेदारी की बात कर रहे है। फिलहाल हम बात कर रहे है उतराखण्ड प्रदेश की राजधानी देहरादून की सबसे ज्यादा मतदाताओ वाली धर्मपुर विधानसभा सीट की जहां पर मतदाताओ की संख्या 2 लाख से अधिक हो गई है। इस धर्मपुर विधानसभा सीट का धर्मयुद्ध इस बार रोचक होने जा रहा है, इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मेयर व वर्तमान मे विधायक श्री विनोद चमोली है।
विधायक विनोद चमोली को इसबार इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के ही कई युवा व कुछ वरिष्ठ नेतागण कढी टक्कर दे रहे हैं जिनमे मुख्य रूप से भाजपा के प्रादेशिक वरिष्ठ तेज-तर्रार युवा नेता व कैंट बोर्ड कलेमेनटाउन, देहरादून के तीन बार उपाध्यक्ष रहे श्री भूपेंद्र सिंह कंडारी, पहाड़ी प्रजामंडल के अध्यक्ष श्री बीर सिंह पंवार, भाजपा महानगर देहरादून के महामंत्री श्री रतन सिंह चौहान, भाजयुमो उतराखण्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष व व्यापारी नेता श्री सिध्दार्थ उमेश अग्रवाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता और रेशम बोर्ड के अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह व भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व दायित्वधारी व इस सीट से 2012 मे भाजपा प्रत्याशी रहे प्रकाश सुमन ध्यानी हैं।
सरसरी सर्वेक्षण के अनुसार धर्मपुर विधानसभा की जनता मे विधायक विनोद चमोली के द्वारा पूर्व मे किए गए वायदे एवं विकास कार्यो को पूरा न करने पर भारी असंतोष है , जिस कारण इस बार पिछले विधानसभा चुनाव 2017 की भांति उनकी राह टिकट पाने संबंधित आसान नही दिख रही है। ज्ञात हो कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी जिस प्रकार से तेज-तर्रार युवाओ को प्रदेश सरकार मे प्रथमिकता दी है और इस प्रदेश को पुष्कर सिंह धामी के रूप मे युवा मुख्यमंत्री दिया है उससे भी ऐसा प्रतीत होता दिख रहा है कि इस बार भाजपा युवाओ को पिछले विधानसभा चुनाव 2017 की तुलनात्मक अधिक टिकट दे सकती है। बहरहाल ये तो स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि धर्मपुर विधायक श्री विनोद चमोली को उपरोक्त वर्णित युवा नेताओ भूपेंद्र सिंह कंडारी, बीर सिंह पंवार, रतन सिंह चौहान व सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल से टिकट हेतू कढी टक्कर मिलने जा रही है। ये तो आने वाला समय ही बतायेगा कि धर्मपुर सीट से भाजपा के टिकट का धर्मयुद्ध कौन जीतेगा फिलहाल वर्तमान विधायक सहित प्रत्येक युवा दावेदार टिकट पाने की पुरजोर कोशिश मे जुटे हुए हैं। सूत्र बताते है कि वह प्रादेशिक भारतीय जनता पार्टी के अपने आकाओ के साथ ही राष्ट्रीय नेताओ के समक्ष भी अपनी मजबूत दावेदारी का पक्ष रख रहे है।