देहरादून। मुख्यमंत्री आवास में बोधिसत्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें पद्मभूषण पर्यावरणविद अनिल जोशी अपने विचार रख रहे हैं। कार्यक्रम के जरिए सीएम पुष्कर सिंह धामी जिलों के सभी युवाओं, महिलाओं, स्वैच्छिक संगठनों समेत पांच हजार व्यक्तियों से आनलाइन और आफलाइन संवाद कर रहे हैं। वे इससे मिलने वाले सुझावों के बूते राज्य की आर्थिकी मजबूत करने और बेरोजगारी से निपटने को रणनीति बनाएंगे।