स्वच्छता को लेकर श्रीनगर नगरपालिका के हिस्से एक बड़ी उपलब्धि आई है। दरअसल भारत सरकार की ओर से हाल ही में जारी रैंकिग में गंगा किनारे के शहरों में श्रीनगर नगरपालिका को छठा स्थान प्राप्त हुआ है। साल भर में नगरपालिका ने लंबी छलांग मारी है। अपनी गलतियों से सीखते हुए श्रीनगर नगरपालिका 84वें से सीधा छठे स्थान पर आई है। जी हां, पिछले साल श्रीनगर नगरपालिका 84 वें स्थान पर थी। इस बार इसी नगरपालिका ने कड़ी मेहनत कर और लंबी छलांग मार कर भारत सरकार की ओर से स्वच्छता की रैंकिग में टॉप 10 में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। श्रीनगर और श्रीकोट गंगानाली का सर्वेक्षण जनवरी माह में किया गया था। श्रेष्ठ रैंकिग प्राप्त करने को लेकर नगरपालिका श्रीनगर की अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी ने हर घर से कूड़ा उठाने और जैविक अजैविक कूड़ा छंटाई करने के अभियान को युद्धस्तर पर संचालित कराया था।सफाई विभाग के कर्मचारियों के परिश्रम से नगरपालिका का यह अभियान सफल रहा। यही कारण रहा कि नगरपालिका स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान में गंगा किनारे के शहरों में 78 स्थानों की छलांग लगाते हुए सीधा छठे रैंक में पहुंच गया है।