हरिद्वार। हाकी खिलाड़ी वंदना कटारिया ने टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम के सेमिफाइनल में हार के बाद उसके घर के बाहर हुई घटना और मां की बीमार पर चिंता जतायी। साथ ही घर परिवार को इसे लेकर परेशान होने और प्रतिक्रिया देने से बचने की सलाह दी। वंदना के भाई पंकज कटारिया ने बताया कि इन सब बातों को लेकर वंदना खुद बहुत चिंतित है, पर उसने खुद को संभाला हुआ है और दूर बैठकर हम सबको भी संभाल रही है। कहा कि वंदना ने इस तरह की हरकत करने वालों को महामूर्ख बताते हुए हमें उत्तेजित हुए बिना संयम और समझदारी से काम लेने की सलाह दी है।
वंदना कटारिया के घर पहुंचे विधायक देशराज कर्णवाल
आज विधायक देशराज कर्णवाल वंदना कटारिया के घर पहुंचे। अनुसूचित जाति से जुड़े संगठनों के पदाधिकारियों ने वंदना के परिजनों को समर्थन दिया। झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि यह हरिद्वार की बेटी का अपमान नहीं, बल्कि पूरे दलित समाज का अपमान है। जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। भाजपा विधायक ने एसएसपी हरिद्वार से फोन पर बात कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि आरोपितों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। वहीं, आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह के साथ भीम आर्मी कार्यकर्त्ताओं ने भी वंदना के घर पहुंच कर घटना पर नाराजगी जताई। सीवी महासंघ समेत कई संगठनों के पदाधिकारी वंदना कटारिया के घर पहुंचे हैं।
फरार तीसरे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापे
वंदना कटारिया मामले में फरार तीसरे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापे मारे। पुलिस कोर्ट से गैर जमानती वारंट लेने की तैयारी कर रही है। ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम के हारने के बाद हरिद्वार के रोशनाबाद में हाकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के घर के बाहर पटाखे फोड़ने वाले दो सगे भाई अंकुर पाल और विजयपाल को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। तीसरे आरोपित सुमित चौहान की तलाश में पुलिस दबिश डाल रही है, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आ पाया है। इस मामले में पुलिस अब उस पर कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी में है। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि आरोपित के गैर जमानती वारंट लिए जा रहे हैं।