नैनीताल। सरोवरी नगरी नैनीताल में सोमवार को बर्फबारी हुई। जिससे यहां आसपास की ऊंची चोटियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गईं। वहीं नैनीताल पहुंचे पर्यटकों ने भी बर्फबारी का खूब लुत्फ उठाया। नैनीताल में सोमवार सुबह हुई तेज बर्फबारी के बाद अब कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।
वहीं बारिश-बर्फबारी से पहाड़ों पर जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। सीमांत जिले पिथौरागढ़ में लगातार पांचवे दिन भी मौसम खराब है। शनिवार की रात हुए भारी हिमपात से थल-मुनस्यारी सड़क बंद हो गई।
लगातार बर्फबारी के कारण पर्यटकों के चार वाहन कालामुनि में फंस गए। धारचूला की व्यास और दारमा घाटियों में भी जमकर बर्फ गिरी है। धूप नहीं निकलने से पूरा जिला कड़ाके की ठंड की चपेट में है। वहीं सोमवार को पहाड़ों की रानी मसूरी के ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फ पड़ी है। यहां भी पर्यटक पहुंच रहे हैं। जिससे जाम की स्थिति भी पैदा हो रही है।
नैनीताल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रविवार को सातवीं बार बर्फबारी हुई हैं। नैनीताल के निचले इलाकों में सोमवार को बर्फबारी हुई है।इसके बाद सुबह से ही नैना पीक, टिफिन टॉप, हिमालय दर्शन, अयारपाटा, बारापत्थर, स्नोव्यू आदि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी देखने के लिए काफी संख्या में पर्यटक पहुंच गए हैं।
बर्फबारी की संभावना को लेकर और वीकेंड होने की वजह से शनिवार से ही पर्यटक पहुंचे लगे थे। जिससे होटल व्यवसायियों को कुछ राहत मिली। वहीं, मुक्तेश्वर, रामगढ़ और धानाचूली में भी जमकर बर्फबारी हुई है। भीमताल, भवाली, गरमपानी और ओखलकांडा क्षेत्र में बारिश के साथ ठंड बढ़ गई।