रुद्रपुर : विधानसभा चुनाव में कानून और शांति व्यवस्था बनाने के लिए लाइसेंसी शस्त्र जमा करने में ऊधम सिंह नगर के लोग पहले स्थान पर हैं। जबकि अवैध शस्त्रों के खिलाफ हुई कार्रवाई में भी जिला पुलिस ने 47 तमंचे बरामद किए हैं।
आठ जनवरी को विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू की गई थी। इसके बाद पुलिस और जिला प्रशासन चुनाव में शांति और कानून व्यवस्था बनाने में जुट गया था। इसके लिए निरोधात्मक कार्रवाई के साथ ही अवैध शस्त्र धारकों की धरपकड़ के साथ ही लाइसेंसी असलहे जमा होने भी शुरू हुए।
डीआइजी/एसएसपी यूएस नगर बरिंदरजीत सिंह ने बताया कि एक माह के भीतर ही जिला पुलिस ने जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, दिनेशपुर, पंतनगर, रुद्रपुर, ट्रांजिट कैंप, किच्छा, पुलभट्टा, सितारगंज, नानकमत्ता, खटीमा और झनकइया थाना क्षेत्र में रहने वाले 96 फीसद लाइसेंसी धारकों के शस्त्र जमा किए हैं।
जबकि नैनीताल में 87, चम्पावत में 92, बागेश्वर में 82, अल्मोड़ा में 86 और पिथौरागढ़ में 90 फीसद लोगों ने शस्त्र जमा किए हैं। इसके अलावा अवैध शस्त्र बरामदगी में भी जिला पुलिस अव्वल है। डीआइजी/एसएसपी यूएस नगर बरिंदरजीत सिंह ने बताया कि जिले में पुलिस अब तक 47 अवैध तमंचे बरामद कर चुकी है, साथ ही कारतूस और चाकू भी बरामद किए हैं।

