अल्मोड़ा : सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान मेडिकल कालेज में आल इंडिया कोटे की मापअप राउंड प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई। काउंसलिंग के आधार पर छह छात्रों ने प्रवेश ले लिया है। अब कालेज में एमबीबीएस की कुल छात्र संख्या 92 पहुंच गई है। Almora medical Collage में आल इंडिया कोटो की दो और स्टेट कोटे की छह सीटें रिक्त हैं।
मेडिकल कालेज को इसी साल राज्य कोटे से 85 और आल इंडिया कोटे से 15 समेत कुल 100 एमबीबीएस सीटों के साथ मान्यता मिली थी। इसमें पहली और दूसरी काउंसलिंग की प्रवेश प्रक्रिया चली। राज्य और आल इंडिया कोटे से कुल 86 छात्र-छात्राओं का प्रवेश हुआ था।
आल इंडिया कोटे की 15 में से सात सीटों पर प्रवेश हुआ था। जबकि आठ सीटे रिक्त चल रही थी। इधर अब आल इंडिया कोटे की रिक्त आठ सीटों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। सोमवार को इसमें छह छात्र-छात्राओं ने प्रवेश ले लिया। अब कालेज में कुल 92 सीटों पर प्रवेश हो चुका है।
जबकि मंगलवार को भी आल इंडिया और फिर 30 मार्च के बाद राज्य कोटे की बची सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया की जानी है। आल इंडिया की रिक्त दो सीटें भी एक से दो दिनों के भीतर भरने की उम्मीद जताई जा रही है। जबकि 30 मार्च के बाद स्टेट कोटे की बची छह सीटों पर भी छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।
कालेज में आल इंडिया कोटे की सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। छह छात्र-छात्राओं ने प्रवेश ले लिया है। अब राज्य कोटे की मापअप राउंड प्रक्रिया चलेगी। जिसके बाद सभी के प्रवेश लेने की उम्मीद है।
-प्रो. सीपी भैसोड़ा, प्राचार्य मेडिकल कालेज

