मसूरी में मॉल रोड पैक, जाम में फंसे लोग, पटरी से उतरी व्यवस्था

मसूरी में मॉल रोड पैक, जाम में फंसे लोग, पटरी से उतरी व्यवस्था

मसूरी। शुक्रवार दोपहर को मसूरी में माल रोड पर व्यवस्थाएं पटरी से उतर गईं। जाम की स्थिति पैदा हो गई। इस दौरान बड़ी संख्या में दुपहिया और चारपहिया वाहन जाम में फंस गए। पैदल चलने वाले लोगों को भी निकलने का रास्ता नहीं बचा। पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। मसूरी में इस वीकेंड पर बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की संभावना है। शुक्रवार को भी मसूरी के मुख्य स्थल पर्यटकों से खचाखच भरे हैं।

उत्तराखंड