रामनगर में बिजली कटौती के विरोध में तालाबंदी की

रामनगर में बिजली कटौती के विरोध में तालाबंदी की

कांग्रेसियों ने रामनगर शहर व गांव में लगातार हो रही बिजली कटौती के विरोध में प्रदर्शन कर बिजली विभाग में तालाबंदी की। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की समस्या को दूर नहीं कर पा रही है। शुक्रवार को पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने रानीखेत रोड स्थित बिजली दफ्तर में नारेबाजी की, प्रदर्शन करते हुए उन्होंने सरकार पर भीषण गर्मी में बिजली कटौती करने का आरोप लगाया। कहा कि रामनगर में पांच से आठ घंटे तक बिजली कटौती की जा रही है, लेकिन बार-बार धरना प्रदर्शन करने के बाद भी कोई सुध नहीं ले रहा है। उन्होंने विरोध में तालाबंदी कर नाराजगी जताई, साथ ही व्यवस्था में सुधार नहीं आने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।

उत्तराखंड