देहरादून। चंद्रमा प्रोडक्शन सुरीले स्वर प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में शुरू हुआ। पहले राउंड के साथ प्रतिभागी अपनी प्रस्तुतियां दे रहे हैं।
प्रतियोगिता में गढ़वाल, कुमाऊं, जौनसार के 16 से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। मौके पर मुख्य आयोजक बचन सिंह रावत, दर्शनी देवी, गायिका बीना बोरा, पद्म गुसाईं, वीरू जोशी, युद्ववीर नेगी, किशोर रावत, दीपक कैंतूरा आदि मौजूद हैं। प्रतियोगिता देर शाम तक परिणाम आने तक चलेगी। आयोजकों ने बताया कि चंद्रमा प्रोडक्शन द्वारा ऑनलाइन प्रतियोगिता की गई थी। इसमें सैकड़ों की संख्या में प्रवृष्टियां मिली। प्रथम विजेता को 31 हजार, द्वितीय को 20 हजार व तृतीय प्रतिभागी को 15 हजार नगद पुरस्कार दिया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य दूरस्थ कलाकारों को बेहतर मौके व मंच देना है।