युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को अग्निपथ योजना के विरोध में बुद्धपार्क में प्रदर्शन किया। महानगर अध्यक्ष हेमंत साहू की अगुवाई में प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की और केंद्र सरकार का पुतला जलाया। कार्यकर्ताओं ने सरकार की इस योजना को आर्मी भर्ती की तैयारी में जुटे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया। हेमंत ने कहा कि यह योजना देश और युवाओं के भविष्य के साथ धोखे के अलावा कुछ नहीं है। सरकार से योजना को वापस लेने की मांग की है।