देहरादून। पटाखों की सप्लाई भेजने का झांसा देकर साइबर ठग ने खुड़बुड़ा मोहल्ले की कारोबारी महिला को डेढ़ लाख रुपये का चूना लगा दिया। शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि धोखाधड़ी को लेकर मीनू बेदी पत्नी विशाल बेदी ने तहरीर दी। कहा कि पटाखों की सप्लाई को लेकर उनका संपर्क इसरार निवासी रघुवीर एंक्लेव, पसोंदा, साहिबाबाद, जिला गाजियाबाद से हुआ। उसने फुलझड़ी की सप्लाई भेजने की डील की। इसके लिए महिला ने 25 हजार रुपये नगद और डेढ़ लाख रुपये का चेक से भुगतान किया। रकम बीती फरवरी में दी गई। अब तक पीड़ित को पटाखों की सप्लाई नहीं भेजी गई। पीड़िता की तहरीर पर शहर कोतवाली में इसरार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।