ऋषिकेश। आइडीपीएल पुलिस चौकील क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णा नगर कालोनी में पति- पत्नी के बीच विवाद के चलते दोनों पक्षों के बीच मारपी हो गई। इस दौरान पति और उसके पिता को हमला कर घायल कर दिया गया। जिन्हें राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया।
आइडीपीएल पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णा नगर कालोनी निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि उसके पुत्र नीरज का विवाह तीन वर्ष पूर्व ग्राम कोहनुरपुर जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश निवासी मुकेश की पुत्री काजल के साथ हुआ था। आरोप है कि काजल छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद करती रही है। इसी बात को लेकर काजल और उसके पति नीरज के साथ आपसी विवाद हो गया। जिसके बाद काजल ने फोन कर अपने परिवारजनों को ऋषिकेश बुला लिया।
गुरूवार की सुबह काजल के मायके वाले यहां पहुंचें, घर में आते ही विवाद शुरू कर दिया। आरोप है कि काजल के परिवार वालों ने दामाद नीरज और उसके पिता सुरेश के साथ मारपीट की। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस सभी को पुलिस चौकी ले आयी। जहां से घायल सुरेश कुमार और नीरज को राजकीय चिकित्सालय उपचार के लिए लाया गया। जिनका उपचार किया जा रहा है। चौकी प्रभारी चिंतामणि मैठानी ने बताया कि दोनों पक्षों में से किसी भी पक्ष ने लिखित तहरीर नहीं दी है। शिकायत पत्र के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।