नगर निगम की टीम ने तरला नागल में हटाया अतिक्रमण

नगर निगम की टीम ने तरला नागल में हटाया अतिक्रमण

देहरादून। नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को तरला नागल में अवैध रूप से बनाये जा रहे मकानों को ध्वस्त करवाया। नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि यदि इस खाली जमीन पर दोबारा मकान बनाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें। इसके अलावा क्षेत्रवासियों से अपील की गई कि अव अतिक्रमण करने वालों की सूची निगम को दें।

उत्तराखंड