गंगोत्री के पूर्व विधायक युवकों के साथ धरने पर बैठे

गंगोत्री के पूर्व विधायक युवकों के साथ धरने पर बैठे

शहर में कूड़े की समस्या पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने हनुमान चौक मे धरने पर बैठे स्थानीय युवाओं को दिया अपना समर्थन।

उन्होंने कहा सरकार व प्रशासन के ढीले रवैये से डंपिंग जॉन पर संशय बना है, आखिर कब होगा कूड़े का सफल निस्तारण? उन्होंने शासन प्रशासन को आगाह किया कि जनहित के दृष्टिगट यदि जल्द से जल्द इस प्रमुख समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो मुझे मजबूरन स्थानीय युवाओं व आम जनमानस के साथ धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि कूड़ा प्रबंधन को लेकर केंद्र सरकार का “स्वच्छ भारत मिशन हो या फिर एनजीटी और कोर्ट के आदेश, गंगा के उद्गम उत्तरकाशी जनपद में सभी निष्प्रभावी साबित हो रहे हैं। जिला मुख्यालय बाड़ाहाट उत्तरकाशी में वैज्ञानिक ढंग से कचरे का निस्तारण तो दूर कूड़ा डंपिंग के लिए जमीन तक नहीं तलाशी जा सकी है। इस प्रमुख समस्या पर अपनी नैतिक जिम्मेदारी के तहत हमने पिछले वर्ष ही सरकार व प्रशासन को जगाने का प्रयास किया था। लेकिन सत्ता के मद मे चूर सरकार व प्रशासन ने इस और आँखें मुंदे रखी। ताम्बाखानी के पास जमा कूड़े के सफल निस्तारण के लिए युवाओं द्वारा दिये जा रहे धरने से मे अपने आपको सम्बद्ध कर अपना बतौर समर्थन देते हुए शासन प्रशासन व सरकार को आगाह करना चाहता हूँ कि यदि जल्द से जल्द इस मसले पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो मुझे भी मजबूरन इन युवाओं और आमजनमानस के साथ धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

उत्तराखंड