धनगढ़ी नाला अचानक उफान पर आया, बही कार

धनगढ़ी नाला अचानक उफान पर आया, बही कार

रामनगर। कॉर्बेट से सटे हाइवे 309 पर स्थित धनगढ़ी नाला अचानक उफान पर आ गया। इससे रामनगर से मोहान जा रही कार नाले में बह गई। जबकि कार सवार लोगों ने कूद कर जान बचाई, कार शिक्षक की बताई जा रही है। मंगलवार को पहाड़ो पर हो रही लगातार बारिश के चलते घनगढ़ी नाला उफान पर आ गया। नाले के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। इसी बीच एक कार नाले में घुस गई। नाले से सौ मीटर कार भ गई। एसएसआई विश्वकर्मा ने बताया कि कार एक शिक्षक की है। कार में कितने लोग बैठे थे, मामले की जानकारी ली जा रही है। नाले पर जेसीबी मशीन लगाई गई है।

उत्तराखंड