देहरादून। धामावाला स्थित ज्वेलर्स के कर्मचारी को दो शातिर नकली हार थमाकर असली हार लेकर फरार हो गए। शहर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्त्ता नारायण मंडल निवासी धामावाला मोहल्ला ने बताया कि उनकी दुकान पर किसी ग्राहक का हार मरम्मत के लिए आया था। 14 अगस्त को उन्होंने हार को दुकान में काम करने वाले कर्मचारी विभास मन्ना मूल निवासी वेस्ट बंगाल के हाथ गणपति मार्केट में मरम्मत के लिए भेजा।
इसी बीच रास्ते में विभास को दो व्यक्ति मिले, जिन्होंने खुद को वेस्ट बंगाल का बताते हुए जान पहचान निकाली। बातों-बातों में दोनों ने विभास से हार दिखाने के लिए कहा और उसे कागज के अंदर नकली हार थमाकर फरार हो गए। एसएसआइ लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि मामले में ईरानी गैंग का हाथ होने की संभावना है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक रही है। इसके साथ ही विभास से भी पूछताछ की जाएगी।