पौड़ी सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘जन सेवा’ थीम पर विकासखंड कल्जीखाल, जयहरीखाल, द्वारीखाल तथा पोखड़ा में बहुउद्देशीय व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों में संचालित योजनाओं की जानकारी लोगों को दी।
जिलाधिकारी गढ़वाल के निर्देशन पर जारी रोस्टर के अनुसार जनपद के समस्त विकासखंड़ों में बीते 24 मार्च से आगामी 30 मार्च तक सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर बहुउद्देशीय व स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत विकासखंड पोखड़ा में 16 लोगों को अंत्योदय गैस कनेक्शन, 13 को कृषि यंत्र, 12 लोगों को पशुओं के लिए दवाई तथा स्वास्थ्य शिविर में 48 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही तीन युवा मंगल दल व तीन महिला मंगल दलों को विवेकानंद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिन्हें प्रथम पुरस्कार 1500, द्वितीय 1000 व तृतीय पुरस्कार 500 चैक के माध्यम से दिया गया। विकासखंड कल्जीखाल में 112 परिवार रजिस्ट्री, 5 आधार कार्ड, 5 जाति प्रमाण पत्र, 5 पर्वतीय दस्तावेज बनाये गये तथा 8 लोगों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। वहीं विकासखंड जयहरीखाल व द्वारीखाल में भी बहुउद्देशीय व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि, पशुपालन, उद्यान, राजस्व सहित अन्य विभागों द्वारा लोगों को योजनाओं से लाभाविंत किया गया।
शिविर में विधायक लैंसडाउन मंहत दीलीप रावत, ब्लाक प्रमुख पोखड़ा प्रीति देवी, उपजिलाधिकारी सदर आकाश जोशी, उपजिलाधिकारी चौबट्टाखाल संदीप कुमार, खंड विकास अधिकारी पोखड़ा ओमप्रकाश रावत, खंड विकास अधिकारी कल्जीखाल हरेंद्र कोहली, सांसद प्रतिनिधि राय सिंह नेगी, विधायक प्रतिनिधि पौड़ी प्रहलाद रावत सहित अन्य अधिकारी व आम जनमानस उपस्थित थे।