शोशल मीडिया पर हरीश रावत के पंजाब प्रभारी के पद से इस्तीफा देने की खबरें काफी वायरल हो रही है पर हरीश रावत ने साफ किया है कि ऐसा कोई फैसला अभी नही लिया है हालांकि वो इस जिम्मेदारी से मुक्त होकर उत्तराखंड के चुनाव पर फोकस करना चाहते हैं पर अभी इस्तीफे की बात को लेकर उन्होंने कहा कि ये फैसला हाई कमान करेगा वो जरूर उत्तराखण्ड पर फोकस करना चाहते हैं और उत्तराखंड में कांग्रेस को मजबूत करना चाहते हैं पर सोशल मीडिया पर उनके पंजाब प्रभारी पद से फिलहाल कोई इस्तीफा नही दिया है, शोशल मीडिया पर उनके इस्तीफे देने की खबर सरासर गलत है,इस्तीफे की पेशकश हक़ीक़मान को की गई है पर अभी इस पर कोई फैसला नही हुआ है।हरीश रकवत ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में साफ किया कि चाहता हूं कि उत्तराखंड में काम करूं क्योंकि चुनाव हैं , पर पंजाब की स्थिति देख कर थोड़ा एक्सटेंड किया है ,
पार्टी से आग्रह है कि मुझे उत्तराखंड में ही काम करने दें – हरीश रावत
हालांकि हरीश रावत का कहना है कि इस विषय पर पार्टी हाईकमान निर्णय लेगा। पंजाब में इस वक्त सियासी घमासान चल रहा है उच्च पदस्थ सूत्रों की माने तो हरीश रावत पंजाब का प्रभार इस वजह से भी छोड़ना चाह रहे हैं कि वह इस वक्त पंजाब की रार के बीच न पड़कर, बल्कि उत्तराखंड के चुनाव पर अधिक फोकस कर सकें। उत्तराखंड कांग्रेस को मजबूत करने की दिशा में काम कर सकें।