यहां स्वच्छता अभियान में स्वयं उतरे जिलाधिकारी

यहां स्वच्छता अभियान में स्वयं उतरे जिलाधिकारी

पौड़ी में प्रशासन ने चलाया स्वच्छता अभियान

जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने घुड़दौड़ी इंजीनियर कालेज कैम्पस में सफाई से पहले कालेज फैकल्टी व छात्रों को सफाई का संदेश दिया। इसके बाद कैम्पस में कूडे के अम्बार को सभी के सहयोग से बैग्स में भरकर निस्तारण के लिए भेजा गया।

मौके पर एसडीएम मुक्ता मिश्र, कालेज के डाइरेक्टर वीएन कला, फैकल्टी के अन्य मेम्बर डॉ आशीष नेगी, डॉ केएस भाटिया, डॉ मनोज कुमार, डॉ एचएल यादव, प्रियांशु डंगवाल सहित कालेज के छात्रो ने बड़े जोश-खरोश के साथ सफाई अभियान में भाग लिया।

कालेज कैम्पस में कूड़े बीके 12 भेज भरे गए। जिलाधिकारी कहा कि फैकल्टी को सफाई के प्रति संवेदनशील रहते हुए समय-समय पर कैम्पस में छात्रों के साथ सफाई अभियान चलाते रहना चाहिए तभी इस प्रकार के कूड़े के अम्बार इकट्ठा नही होंगे।

जिलाधिकारी ने सफाई नायको के कार्याे की सराहना करते हुए कहा कि सफाई से स्वास्थ्य और स्वास्थ्य से सुरक्षा मिलती है

अन्य खबर