लोगों की सुरक्षा में आवश्यक कदम उठाने के निर्देश

लोगों की सुरक्षा में आवश्यक कदम उठाने के निर्देश

जनपद पौड़ी गढ़वाल। स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी, जिला अधिकारी डॉ आशीष चौहान और नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम द्वारा संयुक्त रूप से पौड़ी शहर से सटे हुए शिक्षा विभाग के कार्यालय के ऊपर शिवकुटी मोहल्ले को जाने वाले मार्गों के आसपास तथा आवासीय बस्ती का स्थलीय निरीक्षण करते हुए बाघ और गुलदार से सुरक्षा सुनिश्चित करने के मद्देनजर अवलोकन करते हुए स्थानीय निवासियों से बातचीत की, बाघ से बच्चों की सुरक्षा के साथ-साथ बड़ों की सुरक्षा किस तरह से करनी है उसको लेकर लोगों को जागरूक किया तथा अधिशासी अधिकारी नगरपालिका, वन विभाग, स्थानीय तहसील कार्मिकों के साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवासीय लोगों और बच्ची की सुरक्षा करने के संबंध में आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को निर्देशित किया कि बाघ जोखिम क्षेत्रों में आवासीय बस्ती तथा आवागमन के रास्तों पर नियमित रूप से बरसात के दौरान झाड़ी का कटान करें, बस्ती और संपर्क मार्ग में जहां पर अंधेरा रहता है वहां पर स्ट्रीट लाइट लगवाएं। वन विभाग को ऐसे क्षेत्रों में नियमित गश्त करने के निर्देश दिए तथा नगर पालिका और स्थानीय तहसील को इन क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के लिए वाहन से बीच-बीच में अनाउंसमेंट करने के निर्देश दिए। इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर मुक्ता मिश्रा भी उपस्थित थी।

अन्य खबर