पौड़ी: ‘‘एमपैक्स” एकमुश्त समाधान योजना लागू

‘प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों में ‘‘एमपैक्स (बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समिति) एकमुश्त समाधान योजना‘‘ हुई लागू‘‘

‘‘योजना के तहत पात्र मृतक बकायेदार सदस्यों के वारिसान/आश्रितों/गारण्टर का शत-प्रतिशत ब्याज किया जाएगा माफ‘‘

पौड़ी जिला सहायक निबंधक सहकारी समिति पौड़ी गढ़वाल पान सिंह राणा ने बताया कि प्रदेश में प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों में ‘‘एमपैक्स (बहुउदेश्शीय प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समिति) एक मुश्त समाधान योजना‘‘ लागू की गई है। जिसके तहत पात्र मृतक बकायेदार सदस्यों का शत-प्रतिशत ब्याज माफ किया जाना है। मृतक बकायेदार सदस्यों के वारिसान/आश्रित/गारण्टर को ब्याज मुक्त लाभ को प्राप्त करने हेतु मूलधन की समस्त राशि जमा करनी होगी।
जिला सहायक निबंधक सहकारी समिति पौड़ी गढ़वाल पान सिंह राणा ने बताया कि योजना के अंतर्गत जनपद में कुल मृतक बकायेदार सदस्य 4610 पर कुल बकाया 556.09 लाख रूपये है जिसमें मूलधन 252.36 लाख रूपये जिस पर ब्याज 303.73 लाख रूपये है। उन्होंने बताया कि इस योजना का सफल क्रियान्वयन हेतु विकासखण्डवार तथा जनपद स्तर पर एक-एक कमेटी गठित की गयी है। योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए मृतक बकायेदारों से संबंधित वारिसान/आश्रित/गारण्टर न्याय पंचायत स्तर पर पंजीकृत प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों में संपर्क कर अपनी सहमति पत्र उपलब्ध सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह योजना 30 सितम्बर, 2023 तक प्रभावी रहेगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 9412394163, 9411360605 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

अन्य खबर