भारत-नेपाल समन्वय समिति की बैठक

पिथौरागढ़ भारत-नेपाल समन्वय समिति की बैठक जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी की अध्यक्षता में पिथौरागढ़ स्थित विकास भवन सभागार में संपन्न हुई! बैठक में भारत और नेपाल दोनों देशों के उच्च अधिकारियों के मध्य काली नदी में लस्कू नाले के समीप व काली नदी में हीअन्य स्थानों से मलबा हटाने, नदी पर स्थित झुलाघाट एवं धारचूला पुल खोले जाने की समयावधि बढ़ाने, दोनों देशों के मध्य सौहार्द बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों पर कार्रवाई करने, काली नदी में दोनों देशों द्वारा सुरक्षात्मक निर्माण कार्यों में एक- दूसरे को आवश्यक सहयोग प्रदान करने, काली नदी की स्वच्छता बनाये रखने तथा बाल विवाह, मानव तस्करी व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी जैसे अपराधों को रोकने हेतु दोनों देशों की सीमा पर सघन चेकिंग, पेट्रोलिंग व सूचनाओं के आदान प्रदान आदि को लेकर विस्तृत चर्चा हुई!
बैठक में जिलाधिकारी रीना जोशी ने कहा कि तहसील धारचूला के ग्राम खोतिला में कुछ दिन पूर्व काली नदी के तेज बहाव के कारण कुछ मकान ध्वस्त हुए हैं तथा खोतिला क्षेत्र भूस्खलन की दृष्टि से अभी भी संवेदनशील बना हुआ है क्योंकि काली नदी में नेपाल देश की ओर लस्कू नाले का मलवा भारी मात्रा में पड़ा होने के कारण नदी के तेज बहाव का रुख ग्राम खोतिला क्षेत्र की ओर है जिससे खोतिला क्षेत्र में भू- कटाव हो रहा है! इसे रोकने के लिए नेपाल देश द्वारा लस्कू नाले के समीप काली नदी से मलबा हटाया जाना बेहद जरूरी है। इस मलबे को प्राथमिकता से हटाया जाय। जिस पर नेपाल देश के उच्च अधिकारियों द्वारा कहा गया कि उनके द्वारा मलवा हटाने का कार्य किया जायेगा!

अन्य खबर