यहां ऑनर किलिंग का एक मामला प्रकाश में आया है। जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी है। पिता ने पुत्र के साथ मिलकर अपनी नाबालिग बेटी की गला घोंट कर हत्या इसलिए कर दी कि वह पड़ोस में रहने वाले एक युवक के साथ फोन पर बात करती थी। मृतका के मामा ने पुलिस में इस बाबत तहरीर दी है। आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि बेटा घटना के बाद से फरार है।
यह वारदात उधम सिंह नगर जिले के पुलभट्टा थानाक्षेत्र क्षेत्र की है। यहां एक 14 साल की नाबालिग लड़की की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए करीब एक हफ्ते बाद कब्र खोदकर उसकी लाश को बाहर निकाला गया था। मामा की शिकायत पर लाश को पोस्टमॉर्टम हुआ।