दो दिन पहले मुनस्यारी की पहाड़ियों पर हिमपात हुआ तो कल बद्रीनाथ की पहाड़ियां भी सफेद हो गयी,अब केदारनाथ की चोटियां भी बर्फ से ढक गयी हैं।
केदारनाथ के ऊपरी क्षेत्रों में सीजन का पहला हिमपात हुआ है। वहीं धाम क्षेत्र में दिनभर रुक-रुककर हल्की बारिश होती रही। इस दौरान यहां कोहरा और निचले इलाकों में घने बादल छाए रहे।
बुधवार को केदारनाथ में सुबह से मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा। मंदिर क्षेत्र में रुक-रुककर कभी हल्की तो कभी मध्यम बारिश होती रही। वहीं, वासुकीताल, दुग्ध गंगा और भैरवनाथ मंदिर के ऊपरी तरफ हल्का हिमपात हुआ है। वहीं हिमालय की मेरू-सुमेरू सहित अन्य पर्वत शृंखलाओं में जमकर हिमपात हुआ है।
सीजन के पहले हिमपात से केदारपुरी में ठंड बढ़ गई है। केदारनाथ में पुनर्निर्माण कर रही वुड स्टोन कंस्ट्रक्शन कंपनी के टीम लीडर मनोज सेमवाल ने बताया कि धाम में मौसम का पहला हिमपात हुआ है जिससे ठंड भी बढ़ने लगी है। इधर, गौरीकुंड, सोनप्रयाग समेत केदारघाटी में बारिश हुई है। जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में दिनभर घने बादल छाए रहे। इस दौरान दिन में कई बार हल्की बूंदाबांदी भी होती रही।