आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज फिर देहरादून पहुंचे हैं। करीब 11 बजे वे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। एक दिवसीय दौरे पर केजरीवाल रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा व 2022 के चुनाव के लिए सीएम चेहरे को लेकर कोई नया एलान कर सकते हैं। उनके दौरे के लिए पार्टी ने तैयारियां पूरी कर ली है।
2022 के चुनाव को लेकर आप उत्तराखंड में काफी सक्रिय है। पार्टी पहले ही सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर चुकी है। अब संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए पार्टी काम कर रही है। 11 जुलाई को केजरीवाल ने दून आकर ऊर्जा क्षेत्र में 300 यूनिट मुफ्त बिजली का एलान कर चार बातों की गारंटी थी। जिसमें किसानों को मुफ्त बिजली, पुराने बिल माफ और 24 घंटे बिजली भी शामिल थी।
इस दौरान केजरीवाल ने हर महीने उत्तराखंड आकर अलग-अलग मुद्दों पर पार्टी की नीतियों को सामने रखने का वादा किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि कि अगली बार आऊंगा तो मुख्यमंत्री का नाम भी बताऊंगा। पार्टी सूत्रों का कहना है कि केजरीवाल रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा व सीएम के नाम में से किसी एक मुद्दे पर बड़ा एलान कर सकते हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर उत्तराखंड के दौरे की जानकारी दी। उन्होंने लिखा है कल उत्तराखंड जा रहा हूं। आम आदमी पार्टी कल एक बेहद महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रही है। उत्तराखंड की प्रगति और विकास के लिए ये घोषणा एक मील का पत्थर साबित होगी। केजरीवाल मंगलवार को नया एलान कर फिर से उत्तराखंड का सियासी माहौल गरमा सकते हैं।
देहरादून में रोड शो भी करेंगे केजरीवाल
आप नेता केजरीवाल जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सीधे बीजापुर गेस्ट जाएंगे। 12.30 बजे सर्वे चौक स्थित आईटीडीआर ऑडिटोरियम में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे। साथ ही कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे। इसके बाद घंटाघर स्थित स्व. इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दिलाराम चौक तक रोड शो करेंगे।