उत्तराखण्ड में चारधाम में से एक प्रमुख धाम बद्रीनाथ के बारे में की गई एक कथित टिप्पणी पर देहरादून में केस दर्ज किया गया है।
देहरादून निवासी जगदम्बा प्रसाद पंत ने यहां रायपुर थाने में इस संबंध में एक शिकायत दर्ज करायी थी। शिकायत में पंत ने कहा था कि कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बद्रीनाथ धाम को लेकर एक मौलवी द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। इस वीडियो में जिसमें उक्त कथित मौलवी यह कहते हुए नजर हा रहा है कि बद्रीनाथ धाम मुस्लिम समुदाय का धार्मिक स्थल हैं। पंत द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद थाना रायपुर में उक्त अज्ञात मौलवी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार इस मामले में धारा 153(A), 505 IPC / 66 (F) IT एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत करने के बाद आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।