7 अप्रैल को बाईक रैली के आयोजन के माध्यम से दिया जायेगा मतदाता जागरूकता संदेश : सीडीओ
पौड़ी गढ़वाल। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 07 अप्रैल (रविवार) को पौड़ी शहर में बाईक रैली का आयोजन किया जाएगा।
लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जनपद क्षेत्रांतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान जोर-शोर से चल रहा है, जिसके तहत आगामी 07 अप्रैल को पौड़ी शहर में बाईक रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी/नोडल स्वीप अपूर्वा पाण्डे ने कहा कि रैली को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 आशीष चौहान व नोडल अधिकारी स्वीप की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर गंतव्य स्थल बस अड्डा के लिए रवाना किया जायेगा। रैली पूर्वाह्न 10 बजे जिला कार्यालय प्रांगण से प्रस्थान कर एजेंसी चौक, सर्किट हाउस, कंडोलिया से होते हुए कमिश्नर कार्यालय से बुवाखाल, छतरीधार से बस स्टेशन में समाप्त होगी। रैली में दुपहिया वाहन पर चालक सहित कुल दो व्यक्ति सवार हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित इस रैली में समस्त विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व जनसामान्य उपस्थित रहेंगे।