सूबे की राजधानी से एक खबर आई है। यहां पर्वतीय क्रिकेट एसोसिएशन चमोली के सचिव व महिला क्रिकेट के निलंबित समन्वयक नरेंद्र शाह के मुकदमा दर्ज करने के निर्देश पुलिस के आला अधिकारी ने जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि पीड़ित पक्ष से कुछ लोग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर से मिले और उन्होंने मामले की सच्चाई को उनके समक्ष रखा। उसके बाद एसएसपी ने मुकदमा दर्ज करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। मामला नेहरू कालोनी थाने का है।
ऐसी खबर है कि आरोपी कोच लंबे समय से बच्चों के साथ गलत काम कर रहा था। दो दिन पहले ही इस मामले में एक आडियो भी वायरल हुआ है।