देहरादून। हाथीबड़कला स्थित एक घर में शादी के लिए रखे गहने चोरी हो गए। मकान मालकिन ने अपने किरायेदारों पर शक जताया है। डालनवाला कोतवाली पुलिस ने तीन किरायेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। स्टेट बैंक आफ इंडिया में कार्यरत सरोज देवी ने बताया कि जल्द उनकी बेटी की शादी है। 13 अगस्त को उन्होंने बेटी के लिए नथ बनवाई थी, जोकि आलमारी में टंगे कोट की जेब में रखी थी। बाकी गहने भी आलमारी के लाकर में रखे थे, जिसकी चाबी कपड़ों के नीचे रखी हुई थी। 12 सितंबर को घर पर पूजा थी। इसी दौरान आलमारी खोलकर देखी तो नथ गायब थी। लाकर देखा तो गहनों के खाली केवल डिब्बे पड़े हुए थे, उनमें रखे एक जोड़ी कंगन, गले का सेट, मांग टीका, एक चेन गायब थी। जबकि सोने की दो अंगूठी व कान के टाप्स वहीं रखे थे।
महिला ने बताया कि घर पर किसी बाहरी व्यक्ति का आना जाना नहीं है। प्रवेश द्वार पर भी कोई ताला नहीं टूटा हुआ है। सुबह के समय वह मोहल्ले के मंदिर में पूजा करने के लिए जाती हैं, उस समय भी किरायेदार प्रतीक, अभिषेक व प्रशांत को बताकर जाती हैं। सरोज देवी का आरोप है कि तीनों ने ही मिलकर घर में चोरी को अंजाम दिया है। चौकी इंचार्ज हाथीबड़कला देवेश खुगशाल ने बताया कि अभी यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चोरी की घटना कब की है। किरायेदारों से पूछताछ की जा रही है।