नई टिहरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर कोटी कालोनी हेलीपेड पहुंचे। यहां उन्होंने झील का भ्रमण किया। मुख्यमंत्री सरस्वती विद्या मंदिर खेल मैदान नई टिहरी पहुंचकर विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण व जन-मिलन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। दोपहर करीब तीन बजकर 30 मिनट पर जिला कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी लेंगे।