देहरादून। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) उत्तराखंड राज्य कमेटी के वरिष्ठ कामरेड बच्ची राम कौंसवाल की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजन किया गया। इसमें कामरेड कौंसवाल के संघर्ष को याद किया गया। इस मौके पर सीपीएम केंद्रीय कमेटी सदस्य बीजू कृष्णनन, गंगाधर नौटियाल, समर भंडारी, गिरधर पंडित, इंद्रेश मैखुरी, राजेंद्र सिंह नेगी, रविंद्र नौडियाल,, दमयंती नेगी, इंदु नौडियाल, लेखराज, उमा नौटियाल, कमरुद्दीन, सुधा देवली, शिवप्रसाद देवली आदि मौजूद रहे।