देहरादून। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को निराशाजनक करार दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा कि इस दौरे से राज्य को कुछ नहीं मिला। सिर्फ कुछ शब्दों की चाशनी परोसी गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे पर राज्यवासी अफसोस कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे और उत्तराखंड को लेकर उनके संबोधन पर कांग्रेस ने हमला बोला है। पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री का संबोधन पूरी तरह निराशाजनक है। केवल शब्दों के जाल, तत्व, ममत्व, सत्व, प्रभुत्व शब्द विन्यास से विकास का कथानक नहीं लिखा जाता। उन्होंने राज्य की ज्वलंत समस्या व जर्जर अर्थ व्यवस्था सुधारने के लिए कुछ नहीं कहा। बेरोजगारी कैसे दूर होगी, इसमें केंद्र की मदद पर वह चुप्पी साध गए। उन्होंने कहा कि डबल इंजन को स्टार्ट करने के लिए तीन-तीन मुख्यमंत्री पांच साल में उत्तराखंड में थोपने पड़े, प्रधानमंत्री को उन्हें अपने साथ दिल्ली ले जाना चाहिए। हम सिंगल इंजन से अपने विकास को गति देंगे।
कांग्रेस आज रखेगी मौन उपवास: गोदियाल
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि राज्य के बेरोजगार प्रधानमंत्री से रोजगार की सौगात की उम्मीद कर रहे थे। गन्ना किसानों को उम्मीद थी कि गन्ना मूल्य बढ़ाने के साथ ही उनका बकाया भुगतान किया जाएगा। अफसोस यह है कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। प्रदेश कांग्रेस कमेटी राज्य के प्रति प्रधानमंत्री के उपेक्षापूर्ण रवैये के विरोध में शुक्रवार को गांधी पार्क में मौन उपवास करेगी। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी शामिल होंगे।
भाजपामय रहा सरकारी कार्यक्रम: प्रीतम
उधर, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार की नाकामी छिपाने के लिए चुनाव नजदीक देख प्रधानमंत्री समेत भाजपा की पूरी टीम छल प्रपंच का सहारा ले रही है। ऋषिकेश एम्स से देशभर में आक्सीजन प्लांट के लोकार्पण को पूरी तरह से भाजपामय बनाने का उदाहरण पेश किया गया है। यह सरकारी कार्यक्रम न होकर भाजपा का कार्यक्रम बनकर रह गया। यह लोकतंत्र के साथ भद्दा मजाक है।
हनक सिंह कहकर कई मंत्रियों को चक्कर में डाल गए मोदी
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कैबिनेट मंत्री डा हरक सिंह रावत पर टिप्पणी पर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक मंत्री को हनक सिंह कहकर कई मंत्रियों को चक्कर में डाल गए। हनक शब्द तारीफ है या कुछ और संकेत।