मतगणना से दो दिन पहले जुट जाएंगे कांग्रेस के दिग्गज नेता

मतगणना से दो दिन पहले जुट जाएंगे कांग्रेस के दिग्गज नेता

देहरादून। मतगणना से दो दिन पहले, यानी आठ मार्च से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन पार्टी के बड़े नेताओं से गुलजार नजर आएगा। प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव एवं तीनों सह प्रभारी देहरादून पहुंचकर मतगणना के दिन पार्टी की रणनीति को अंतिम रूप देंगे।

उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के गठन में अब ज्यादा वक्त शेष नहीं रह गया है। 10 मार्च को मतगणना होनी है। चुनाव परिणाम सामने आने के बाद यह भी स्पष्ट हो जाएगा कि प्रदेश में किस दल की सरकार बनेगी। कांग्रेस चुनाव परिणाम को लेकर उत्साहित है। पार्टी को उम्मीद है कि चुनाव परिणाम उसके पक्ष में आएंगे। मतदान के बाद पार्टी की ओर से विभिन्न स्तर पर जुटाए गए फीडबैक के बाद पार्टी और उसके दिग्गज नेताओं का हौसला बढ़ा हुआ है। मतदाताओं की खामोशी को पार्टी एंटी इनकंबेंसी के तौर पर आंक रही है। इसी वजह से बहुमत पाने का भरोसा जताया जा रहा है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने दोहराया कि पार्टी भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की सरकार प्रदेश में सभी लोकतांत्रिक ताकतों को साथ लेकर चलेगी।

उधर, पार्टी मतगणना से पहले पूरी सावधानी बरत रही है। मतदान के बाद से ही ईवीएम की सुरक्षा के लिए कार्यकर्त्‍ताओं को अलग-अलग स्थानों पर स्ट्रांग रूम के समीप तैनात किया गया है। मतगणना से दो दिन पहले प्रदेश प्रभारी के साथ ही तीनों सह प्रभारी दीपिका पांडेय सिंह, राजेश धर्माणी और कुलदीप सिंह इंदौरा के देहरादून पहुंचने की सूचना है।

प्रदेश महामंत्री संगठन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रदेश प्रभारी के निर्देशन में मतगणना के दिन के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। मतगणना स्थल पर पार्टी कार्यकर्त्‍ताओं को डटे रहने को कहा गया है। प्रदेश के दिग्गज नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी देहरादून में मौजूद रहेंगे।

उत्तराखंड