हरिद्वार में रिश्‍तेदार की अस्थि विसर्जित कर लौट रहे युवक की मौत, विकासनगर में बाइक हादसे में एक मृृृत

हरिद्वार में रिश्‍तेदार की अस्थि विसर्जित कर लौट रहे युवक की मौत, विकासनगर में बाइक हादसे में एक मृृृत

रुड़की : रिश्‍तेदार की अस्थि विसर्जित कर हरिद्वार से लौट रहे बाइक सवार खुद हादसे का शिकार हो गए। लौटते वक्‍त रुड़की में बाइक फिसलने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया।

इमरती गांव के पास अचानक फिसल गई बाइक

जानकारी के मुताबिक जनेश्वर अपने भतीजे पंकज के साथ हरिद्वार अस्थि विसर्जन के लिए गए थे। वापसी के दौरान जैसे ही इनकी बाइक नगला इमरती गांव के पास पहुंची तो अचानक फिसल गई।

पुलिस ने शव कब्जे में लिया

बाइक फिसलने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने पंकज (20 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लिया है। स्‍वजनों को घटना की जानकारी दी जा चुकी है।

पुलिस के मुताबिक सहारनपुर जिले के गोपालीपुर गांव निवासी जनेश्वर के परिवार में किसी की मौत हो गई थी। इसके चलते वह अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार गए थे।

अन्य खबर