चारधाम यात्रा शुरू करने को लेकर उत्तराखंड के चारों धाम में तीर्थपुरोहितों का आंदोलन जारी है। इसी क्रम में आज सोमवार को हक-हकूकधारियों ने बदरीनाथ धाम कूच किया।
पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाई
जिसे देखते हुए बदरीनाथ पुल के समीप पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाई है। इस दौरान बदरीनाथ धाम कूच कर रहे हक-हकूकधारियों को पुलिस ने बदरीनाथ पुल पर रोक दिया। यहां प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई।
क्रमिक धरना स्थल पर हक-हकूकधारियों की सभा हुई
रोजाना की तरह सोमवार को भी बदरीनाथ के साकेत तिराहे पर क्रमिक धरना स्थल पर हक-हकूकधारियों की सभा हुई। इस दौरान तीर्थपुरोहित महापंचायत के अध्यक्ष कृष्णकांत कोठियाल ने आज आंदोलनकारियों के साथ बदरीनाथ कूच का एलान किया है।
बैरिकेडिंग होने के कारण आगे नहीं बढ़ पाए हक-हकूकधारी
हक-हकूकधारी हाथ में बदरीनाथ धाम के प्रसाद के साथ साकेत तिराहे से बदरीनाथ धाम के लिए निकले, लेकिन पुल पर पुलिस की बैरिकेडिंग होने के कारण वे आगे नहीं बढ़ पाए। प्रसाद की थाली के साथ अभी भी आंदोलनकारी वहीं जमे हुए हैं।