दिव्यांगजन हमारी प्रेरणाशक्ति, सरकार निरंतर कर रही प्रभावी पहलें: विधायक

विश्व दिव्यांग दिवस पर उत्कृष्ट दिव्यांगजन सम्मानित, सरकार की पहल को सराहते हुए व्यक्त किया आभार

पौड़ी में विश्व दिव्यांग दिवस पर दक्ष दिव्यांगजन सम्मानित, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर बल

पौड़ी: विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में जिला चिकित्सालय पौड़ी में सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक राजकुमार पोरी सहित अन्य अतिथियों ने दक्ष दिव्यांगजनो को सम्मानित किया।

समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में दक्ष दिव्यांग कर्मचारियों व स्वरोजगारियों के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु चयनित 2 दक्ष दिव्यांग कर्मचारियों में शिक्षा विभाग की वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रक्षा नेगी और पशुपालन विभाग के पशुधन प्रसार अधिकारी मनीष रावत और 03 दक्ष दिव्यांग स्वरोजगारियों में सूरज कुमार (सीएससी सेवाएँ), दीपक (बकरी पालन) और सुभम जोशी (फैब्रिकेशन कार्य) को 08-08 हजार रुपये की धनराशि, प्रमाण पत्र, प्रशस्ति पत्र व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। जबकि 10 दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण दिए गए व 09 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किये गये। दक्ष दिव्यांग कर्मचारी व स्वरोजगारियों ने विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगजनों के सम्मान को लेकर इस पहल की सराहना करते हुए सरकार को धन्यवाद दिया।

विधायक राजकुमार पोरी ने कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांगजनों को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगजन हमारे समाज की महत्वपूर्ण शक्ति हैं और उनकी क्षमताएँ किसी भी प्रकार से कम नहीं आँकी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के कल्याण, पुनर्वास, प्रशिक्षण, रोजगार, स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा से संबंधित जो योजनाएँ चलायी जा रही हैं, वे न केवल उनकी प्रतिभा और दक्षता को आगे बढ़ाने में सहायक हैं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन की ओर भी अग्रसर कर रही हैं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि शासन-प्रशासन द्वारा दिव्यांगजनों के लिए सार्वभौमिक पहुँच, आवश्यक उपकरण, तकनीकी सहायता, शिक्षण-प्रशिक्षण सुविधाओं और आर्थिक सहयोग को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। विधायक ने सभी विभागों से समन्वित रूप से कार्य कर दिव्यांगजनहित के कार्यक्रमों को तेजी से क्रियान्वित करने की बात कही।

अन्य खबर