बहुउद्देशीय शिविर में दिव्यांगजनों को मिला लाभ, विभागीय योजनाओं की दी गयी जानकारी

कोट ब्लॉक में समाज कल्याण विभाग व जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा आयोजित किया गया शिविर

पौड़ी: समाज कल्याण विभाग एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा विकासखंड कोट के कार्यालय परिसर में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी शिव सिंह भंडारी ने की।

शिविर में सहायक समाज कल्याण अधिकारी पंकज मैंदोली ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी और सभी अतिथियों का आभार जताया। जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के नोडल अधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति रानीचौरी, टिहरी गढ़वाल के परियोजना निदेशक धर्मेंद्र पंवार ने बताया कि विकासखंड कोट में अब तक 346 दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड बनाए जा चुके हैं। शेष दिव्यांगजनों के कार्ड शीघ्र बनाए जाने की प्रक्रिया चल रही है। शिविर में समाज कल्याण विभाग एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा दो दिव्यांग लाभार्थियों को कृत्रिम उपकरण वितरित किए गए, जबकि स्वास्थ्य विभाग ने चार दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाणपत्र जारी किए।

मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख गणेश कोली ने क्षेत्रवासियों से ऐसे शिविरों में अधिक संख्या में भाग लेने तथा अपनी समस्याओं का समाधान इसी मंच के माध्यम से कराने की अपील की। वहीं ज्येष्ठ प्रमुख उपेंद्र भट्ट ने शिविर के सफल आयोजन के लिए विभागों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिविरों के व्यापक प्रचार-प्रसार से अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकेंगे।

इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

अन्य खबर