काउंटिंग के दिन हल्द्वानी में लागू रहेगा डायवर्जन, ये रूट देखकर निकलें

काउंटिंग के दिन हल्द्वानी में लागू रहेगा डायवर्जन, ये रूट देखकर निकलें

हल्द्वानी : 10 मार्च को मतगणना के दिन हल्द्वानी का रूट डायवर्जन रहेगा। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि जाम से निपटने व लोगों की साहूलियत के लिए रूट डायवर्जन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मतगणना के दिन शहर में लोगों और वाहनों का भारी दबाव रहेगा। जश्न मनाने पर लोगों की भीड़ अगर बढ़ेगी तो जाम नहीं लगेगा।

यह रहेगा डायवर्जन

  • – पर्वतीय क्षेत्रों से बरेली व रामपुर रोड जाने वाले सभी वाहन नारीमन तिराहा से गौला बाइपास को जाएंगे।
  • – पर्वतीय क्षेत्रों से कालाढूंगी व रामनगर को जाने वाले सभी वाहन पनचक्की तिराहा से लालडांठ को जाएंगे।
  • – रामपुर रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले सभी वाहन शीतल होटल तिराहा से गौला बाइपास रोड से काठगोदाम जाएंगे।
  • – रामपुर रोड से कालाढूंगी को जाने वाले सभी वाहन आइटीआई तिराह से धानमिल रोड होते हुए मुखानी चौराहा जाएंगे।
  • – पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाली केएमओयू की बसें ताज चौराहा से बनभूलपुरा से होकर से गौलापुल को जाएंगे।
  • – पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाली केएमओयू व रोडवेज की बसें नारीमन तिराहा से गौलापुल से बनभूलपुरा को जाएंगे।
  • – पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाली रोडवेज बसें स्टेशन के पूर्वी गेट से तिकोनिया चौराहा से कैनाल रोड कुल्यालपुरा को जाएंगी।

यहां लगेंगे रस्सी व बैरियर

हाइडिल गेट तिराहा, कालटैक्स तिराहा, पनचक्की तिराहा, दोनहरिया तिराहा, आवास विकास तिराहा, बाम्बे अस्पताल तिराहा ठंडी सड़क, सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहा, द् कैफे के पास, महारानी होटल के पास, रैम्बो कलर लैब तिराहा, खालसा इंटर कॉलेज तिराहा, डिग्री कालेज तिराहा, कुल्यालपुरा चौराहा, एमबीइका गेट, तिकोनिया चौराहा,पानी की टंकी।

यातायात मुक्त क्षेत्र

  • तिकोनिया चौराहा से आवास विकास तिराहा।
  • सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहा से महारानी होटल तिराहा।
  • कुल्यालपुरा चौराहा से डिग्री कालेज तिराहा तक।
  • वन-वे व्यवस्था
  • तिकोनिया से कैनाल रोड, कुल्यालपुरा चौराहा से पानी की टंकी।
  • यहां रहेगी पार्किंग
  • मतगणना ड्यूटी में लगे प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारियों, पत्रकारों व हल्द्वानी तथा लालकुआं के प्रत्याशियों और ऐजेंटों के वाहन एमबीइंका मैदान में रहेंगे।
  • खालसा इका मैदान पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के वाहन खालसा इंका में रहेेंगे।
  • नैनीताल व भीमताल के प्रत्याशियों व ऐजेंटों के वाहन वीर शिवा स्कूल, क्वींस मैरी स्कूल व देवाशीष होटल के पास रहेंगे।
  • कालाढूंगी व रामनगर के प्रत्याशियों व एजेंडों के वाहन महिला डिग्री कालेज में रहेंगे।
उत्तराखंड