देहरादून। जिलाधिकारी देहरादून डा. आर राजेश कुमार और एसडीएम सदर मनीष कुमार (आईएएस) की साइबर ठगों ने सोशल साइट फेसबुक पर फर्जी आईडी बना ली। इससे कई अफसरों और प्रतिष्ठित लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई। लोगों ने रिक्वेस्ट स्वीकारी तो उनसे रुपये मांगे गए। दोनों अफसरों ने इसे लेकर साइबर सेल में शिकायत की है। डीआईजी देहरादून जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि फर्जी एकाउंट बंद कराए जा रहे हैं। इन्हें बनाने वालों को पता लगाने की कोशिश की जा रही है।