चलते कैंटर में आग लगने से मचा हड़कंप, रिटायर्ड फौजी का सामान राजस्थान से लेकर आ रहा था हल्द्वानी

चलते कैंटर में आग लगने से मचा हड़कंप, रिटायर्ड फौजी का सामान राजस्थान से लेकर आ रहा था हल्द्वानी

अलवर (राजस्थान) से रिटायर्ड फौजी का सामान लेकर हल्द्वानी आ रहा एक कैंटर में नगला चौराहे पर सोमवार सुबह करीब नौ बजे अचानक आग लग गई। आग से कैंटर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कैंटर में मौजूद गैस सिलेंडर को आग पकड़ने से बचा लिया। हादसा और भी भयावह हो सकता था।

अलवर (राजस्थान) निवासी कैंटर चालक फारुख खान ने बताया कि कैंटर में रिटायर्ड फौजी अफसर का सामान भरा हुआ था जो अलवर से हल्द्वानी पहुंचाना था तभी नगला मार्केट के नजदीक पहुंचते-पहुंचते गाड़ी से अचानक धुआं उठने लगा जब तक चालक गाड़ी से नीचे उतर कर देखता पीछे भरा हुआ पूरा सामान आग की चपेट में आ चुका था।

कैंटर में बाजार के बीचो बीच आग लगने से वहां व्यापारियों में हड़कंप मच गया सभी इधर-उधर भागने लगे जलते कैंटर के एकदम समीप दुकानें मौजूद थी और कैंटर में बुलट और भरा हुआ गैस सिलेंडर मौजूद था गनीमत यह रही कि स्प्लेंडर नहीं फटा अन्यथा पूरी नगला मार्केट आग की चपेट में आ सकती थी।

इस हादसे में कई जाने भी जा सकती थी लेकिन इससे पहले ही फायर ब्रिगेड के तीन वाहनों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया और बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। चालक फारुख खान ने बताया कि उसने जनवरी 2021 में 30 लाख में नया कैंटर खरीदा था और घटना के वक्त कैंटर में करीब 3 से 4 लाख का बेशकीमती सामान भरा हुआ था जो सारा का सारा जलकर नष्ट हो गया।

उत्तराखंड